Last Updated: Saturday, October 22, 2011, 04:36
लंदन : ऑस्कर पुरस्कार विजेता हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन जेटा जोंस एलन ह्यूजेस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रोकन सिटी’ में दिखाई देने वाली हैं।
डेडलाइन की खबरों के मुताबिक, 42 वर्षीय अभिनेत्री इस फिल्म में मार्क वालबर्ग और रसेल क्राउन के साथ दिखेंगी। फिल्म में कैथरीन ने न्यूयार्क के मेयर की धोखेबाज पत्नी की भूमिका अदा की है।
वालबर्ग फिल्म में ब्रुकलिन जासूस की भूमिका में दिखाई देंगे जिसे मेयर अपनी पत्नी के प्रेमी की तलाश करने के काम पर लगाता है। इस फिल्म की कहानी ब्रायन टकर ने लिखी है जबकि वालबर्ग इसके सह निर्माता भी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 22, 2011, 10:08