Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 03:51
नई दिल्ली : लंबे इंतजार के बाद बांग्लादेश की सरजमीं पर रिकॉर्डों के शहंशाह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के ‘महाशतक’ के पूरा होने पर हिंदी फिल्म जगत से बधाइयों का तांता लग गया। सचिन तेंदुलकर ने मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में अपना सौंवां अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया। अमिताभ बच्चन ने महाशतक की तारीफ करते हुए कहा कि भगवान की विशेष रचना हैं सचिन तेंडुलकर।
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट पर ट्विटर पर लिखा, भारत ने चैन से सांस ली। सचिन ने एक अविश्वसनीय कारनामा कर दिखाया। शतक का सैकड़ा न पहले कभी हुआ और ना शायद कभी होगा। बिग बी ने तेदुलकर की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक शेर कभी भी मेमने के विचारों से चिंतित नहीं होता है। भगवान की विशेष रचना हैं सचिन।
वहीं, अपनी जादूई आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने तेंदुलकर को बधाई देते हुए ट्वीट किया, नमस्कार। सचिन ने आज फिर से इतिहास रच दिया । सचिन को मेरी बहुत शुभकामनाएं और बधाई । चर्चित अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि एक बार फिर से सचिन ने हमें मुस्कराने, जश्न मनाने, नृत्य करने और ठहाका लगाने का मौका दे दिया है। मुझे भारतीय होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 09:21