भारत में इरोज करेगी 'तेज' का वितरण - Zee News हिंदी

भारत में इरोज करेगी 'तेज' का वितरण

नई दिल्ली : इरोज इंटरनेशनल कम्पनी को फिल्मकार प्रियदर्शन की नई रोमांचक फिल्म 'तेज' के विदेशों में वितरण के अधिकार तो पहले ही मिल चुके थे अब भारत में भी उसे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिल्म 27 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है।

 

'तेज' में अजय देवगन, अनिल कपूर, बमन ईरानी, जायद खान, कंगना रानाउत व समीरा रेड्डी ने मुख्य भूमिका निभाई है। दक्षिण भारतीय अभिनेता मोहनलाल ने भी इसमें अभिनय किया है।

 

इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड के इंडिया थियेट्रिकल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदू आहूजा कहते हैं, हम प्रियदर्शन की फिल्म के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हैं। फिल्म के प्रोमो को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और हम फिल्म के भी सफल होने की उम्मीद कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 14, 2012, 16:59

comments powered by Disqus