Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 17:55

पटना : भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता मनोज तिवारी की टीम ‘भोजपुरी दबंग’ ने जनवरी 2013 में होने वाले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में अपना स्थान बना लिया है।
भोजपुरी अभिनेता के निजी प्रवक्ता शशिकांत ने बताया कि तिवारी के नेतृत्व वाली टीम ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस टीम में कुल 24 कलाकार हैं, जिसमें से 11 का चयन लीग के लिए अंतिम रूप से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टीम के कप्तान मनोज तिवारी और उपकप्तान दिनेशलाल यादव निरहुआ होंगे। इसके अलावा टीम में भोजपुरी सिनेमा जगत के सितारे रवि किशन, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भी साथ देंगे।
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सिने जगत के कलाकारों का एक आयोजन है, जो वर्ष 2010 में शुरू हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 17:55