Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 18:37

मुम्बई : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने कहा है कि वह भोजपुरी सिनेमा नहीं छोड़ सकते क्योंकि इसी ने उन्हें पहचान दी है।
बॉलीवुड में पैर जमाने में लगे रवि किशन ने कहा, भोजपुरी फिल्मों को छोड़ना अपनी मां को छोड़ने जैसा है। यह मेरी पहचान है। आज हिंदी सिनेमा मुझे सम्मान दे रहा है तो यह सिर्फ भोजपुरी फिल्मों की सफलता की बदौलत है।
रवि किशन की आगामी फिल्म `जीना है तो ठोक डाल` है। रवि ने कहा कि आगे से वह कम और अच्छी भोजपुरी फिल्में करेंगे।
रवि ने कहा, पहले मैं साल में 12-15 फिल्में किया करता था लेकिन अब मैं सिर्फ तीन-चार फिल्में करूंगा। कल अगर आप मुझे हॉलीवुड में काम करते देखेंगे तो वहां भी यह लिखा होगा-भोजपुरी फिल्मों का सुपरस्टार हॉलीवुड में। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 18:37