Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 11:35

लंदन : रियलिटी टीवी स्टार केरी कटोना ने अपने मंगेतर के साथ एक तस्वीर खिंचवाई है, जिसमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं। तस्वीर में कटोना के मंगेतर ने भी कमीज नहीं पहन रखी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, चार बच्चों की मां कटोना ने हाल ही में स्वीकार किया है कि वह दूसरी बार दिवालिया हो गई हैं। उन्होंने और उनके मंगेतर ने डेनिम के शॉर्ट्स पहन कर पोज दिए हैं। हालांकि 32 वर्षीय कटोना ने फिलहाल अपने मंगेतर जार्ज की के साथ शादी मुल्तवी कर दी है।
केरी ने बताया कि अपने पहले दिवालियेपन की वजह से मैंने अपने आप को दूसरी बार दिवालिया घोषित किया है। हम लोग शादी का खर्च वहन नहीं कर सकते। यह प्राथमिकता नहीं है। हम लोग काफी समय से साथ हैं, यह मुख्य बात है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 11:35