मंच का डर भगाने के लिए खुद से बात करती हैं टेलर

मंच का डर भगाने के लिए खुद से बात करती हैं टेलर

मंच का डर भगाने के लिए खुद से बात करती हैं टेलरलंदन : मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट मंच पर उतरने से पहले अपना डर भगाने के लिए शीशे में स्वयं को देखकर खुद से ही बातें किया करती हैं। बीबीसी ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 22 वर्षीय इस गायिका ने कहा कि किसी संगीत समारोह में प्रस्तुति देने से पहले वे काफी नर्वस हो जाती हैं। खासकर उन समारोहों में जहां बहुत से प्रशंसक सिर्फ उन्हें देखने के लिए जुटते हैं।

स्विफ्ट ने कहा, मैं बहुत नर्वस हो जाती हूं। तब मैं खुद से शीशे में देखकर बात करती हूं। मैं खुद को समझाती हूं। वे लोग तुमपर चीजें उठाकर नहीं फेंकेंगे। सब अच्छा होगा। हालांकि स्विफ्ट बताती हैं कि उन्हें यह डर तब नहीं लगता जब लोगों ने उन्हीं को मंच पर देखने के लिए टिकट खरीदे हों। उन्हें डर तब लगता है जब वे किसी ऐसे समारोह में जाती हैं जहां उन्हें पता नहीं हो कि दर्शक उन्हें देखना भी चाहते हैं या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 11:57

comments powered by Disqus