मंच पर आने से पहले घबरा जाती हैं नाओमी कैंपबेल

मंच पर आने से पहले घबरा जाती हैं नाओमी कैंपबेल

मंच पर आने से पहले घबरा जाती हैं नाओमी कैंपबेललंदन : सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल वैसे तो रैंप पर अपनी सशक्त उपस्थिति के लिए जानी जाती हैं लेकिन खुद उन्होंने खुलासा किया है कि मंच पर आने से पहले वह हमेशा घबराई हुई रहती हैं।

डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, रैंप पर आने से पहले 43 वर्षीय मॉडल को हमेशा यही चिंता सताती रहती है कि क्या वह रैंप पर अच्छे से चल पाएंगी या फिर कहीं वह किसी अप्रिय घटना की शिकार तो नहीं हो जाएंगी।

कैंपबेल ने कहा, ‘रैंप पर चलने से पहले मुझमें वाकई में बहुत ज्यादा आत्मविश्वास नहीं रहता। मंच पर आने से पहले मैं बहुत घबराई हुई रहती हूं क्योंकि कुछ भी हो सकता है। सबके सामने इसका जीवंत प्रसारण होता है और एक बार तो मेरी स्कर्ट भी खुल चुकी है।’

कैंपबेल ने कहा कि उनकी मां उन्हें एक अच्छी मॉडल बनने के गुर सिखाती हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 11:47

comments powered by Disqus