‘मंजिलें और भी हैं’ का रीमेक बनाएंगी पूजा भट्ट

‘मंजिलें और भी हैं’ का रीमेक बनाएंगी पूजा भट्ट

‘मंजिलें और भी हैं’  का रीमेक बनाएंगी पूजा भट्टमुंबई : अभिनेत्री से निर्देशक बनी पूजा भट्ट 1974 में आई अपने पिता महेश भट्ट की विवादास्पद फिल्म ‘मंजिलें और भी हैं’ का रीमेक बनाना चाहती हैं।

पूजा ने बताया, मैं अपने पिता की ‘मंजिलें और भी हैं’ दोबारा बनाना चाहती हूं जिसे उस समय सेंसर बोर्ड ने प्रतिबंधित कर दिया था। यह फिल्म अपने समय से कुछ आगे की थी। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं देखना और शायद दोबारा बनाना पसंद करूंगी।

यह फिल्म दो पुरूषों और एक यौनकर्मी की कहानी है। इस फिल्म में कुछ आपत्तिजनक सामग्री के कारण इस पर प्रतिबंध लगाया गया था।

महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गुलशन अरोड़ा, कबीर बेदी, मुकेश भट्ट और प्रेमा नारायण ने काम किया था।
अपनी आने वाली फिल्म ‘जिस्म 2’ को मिल रही प्रतिक्रियाओं पर पूजा काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, जब मैं इस फिल्म को बना रही थी तो इंडस्ट्री के कई लोगों ने मुझसे पूछा था कि तुम कैसी फिल्म बना रही हो? फिल्म के पोस्टर में लड़की का चेहरा भी तुमने नहीं दिखाया है। आखिर कौन इस फिल्म को देखेगा?

लेकिन मैं अपनी फिल्म के ट्रेलर और गानों को मिल रही प्रतिक्रियाओं से काफी खुश हूं। लोगों को ये पसंद आए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 14:01

comments powered by Disqus