Last Updated: Sunday, October 30, 2011, 11:40
लदंन : पॉप संगीत की मल्लिका मडोना ने अपने आगामी गीत ‘गिव मी ऑल योर लव’ में गायिका निकी मिनाज और एमआईए को भी शामिल किया है।
यह मडोना के 12वें स्टूडियो एलबम का पहला गीत होगा जो अगले जारी होने जा रहा है। सन ऑन लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक इसका निर्माण फ्रांसीसी डी जे मार्टिन सोल्वेइग ने किया है। मडोना पहली बार मिनाज और एमआईए के साथ पांच फरवरी को सुपर बॉल में गाना गाएंगी।
इसके अलावा मडोना अगले साल गर्मियों में लंदन के हाइड पार्क में शानदान वापसी की योजना बना रही हैं। यह कार्यक्रम वर्ष 2012 में ओलंपिक के दौरान आयोजित होगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 30, 2011, 17:10