मनोज को पसंद है बिग बी के साथ निगेटिव रोल

मनोज को पसंद है बिग बी के साथ निगेटिव रोल

मुंबई : अगले हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म ‘सत्याग्रह’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे अभिनेता मनोज वाजपेयी का कहना है कि अगर कोई अभिनेता बिग बी के सामने खड़ा हो तो उसे नकारात्मक किरदार में होना चाहिए।

मनोज तीसरी बार अमिताभ के साथ किसी फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभा रहे है। प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ में वह एक धूर्त युवा नेता के किरदार में है जो व्यवस्था में दरार डालने के हर तरह तरीके अपनाता है।

मनोज इससे पहले फिल्म ‘अक्स’ और ‘आरक्षण’ में अमिताभ के साथ नकारात्मक किरदार में दिख चुके हैं। मनोज ने कहा कि नकारात्मक भूमिका अदा करना बहुत कठिन होता है। इस फिल्म में (सत्याग्रह) मेरा किरदार पूरी तरह विलेन का है लेकिन मुझे लोगों को हंसाने का भी प्रयास करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रकाश झा से भी कह दिया है कि वह अब और नकारात्मक और राजनीतिक नेता की भूमिका नहीं चाहते। लगता है कि वह (झा) भी राजनीतिक फिल्मों से थक चुके हैं। अब जब भी वह प्रकाश झा के साथ कोई फिल्म करेंगे वह सकारात्मक भूमिका में ही दिखेंगे।

मनोज ने कहा कि फिल्म जगत में प्रकाश झा के अलावा बहुत ही गिने चुने लोग हैं जिनसे उनके अच्छे संबन्ध हैं। ऐसे लोगों में संजय गुप्ता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि संजय गुप्ता उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों ने एक साथ बुरा दौर गुजारा है इसलिये हम अपने को एक दूसरे से जोड़ पाते हैं। यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि उनके बुरे दौर में मैं उनका साथ दूं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 25, 2013, 18:26

comments powered by Disqus