Last Updated: Monday, July 15, 2013, 15:20

कोलकाता : गायक मन्ना डे की बेटी सुमिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पिता के यहां स्थित एक बैंक में संयुक्त खाते से उनके एक संबंधी ने कुल 30 लाख रपए निकाल लिए हैं। गिरीश पार्क पुलिस को पिछले सप्ताह सुमिता से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने रिश्ते के अपने एक भाई पर अपने पिता के संयुक्त खाते और लॉकर से नकद और कीमती सामान निकालने का आरोप लगाया है।
डे और उनके रिश्तेदार का कोलकाता के एक बैंक में संयुक्त खाता और लॉकर है। यह पत्र बेंगलूर से डाक के जरिए भेजा गया। डे बेंगलूर में अपनी बेटी और दामाद के साथ रह रहे हैं।
पत्र में कहा गया है कि यह संयुक्त खाता कोलकाता में गायक के पुश्तैनी घर की मरम्मत की रकम रखने के लिए खोला गया था। मन्ना डे खराब स्वास्थ्य के कारण अपने पुश्तैनी घर में नियमित रूप से नहीं जा पाते हैं। सुमिता ने कहा कि धन डे या उनके परिवार को बताए बिना निकाला गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 15, 2013, 15:20