Last Updated: Monday, December 24, 2012, 13:32

पुणे : मुम्बई-पुणे एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में मराठी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता आनंद अभ्यंकर और अक्षय पंडसे व उनके बेटे प्रत्युष पंडसे की मौत हो गई। राज्य राजमार्ग पुलिस के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब तेज गति से चलता हुआ एक टैम्पो मुम्बई-पुणे एक्सप्रेसवे पर स्थित अर्स टोल चेक पोस्ट के नजदीक एक डिवायडर पर चढ़ गया और विपरीत दिशा से आ रही वैगन आर कार से टकरा गया।
वडगांव पुलिस थाने के जांच अधिकारी एस.पी. माने ने बताया कि दुर्घटना में गम्भीर रूप से जख्मी हुए लोगों को पुणे के उपनगरीय इलाके निगडी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अभ्यंकर,अक्षय और उनके दो साल के बेटे प्रत्युष की मौत हो गई। मृतकों का शव वाई सी एम अस्पताल में रखा गया है।
पंडसे की पत्नी दीप्ति को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 48 वर्षीय अभ्यंकर और 35 वर्षीय पंडसे ने मराठी धारावाहिक `माला सासु हावी` में पिता-पुत्र की भूमिका निभाई थी। मुम्बई के उपनगरीय इलाके बोरीवली के रहने वाले अभ्यंकर ने हिंदी फिल्मों, विज्ञापनों, मराठी फिल्मों, धारावाहिकों में काम किया था।
मराठी निर्देशक अमोल शैतगे ने कहा कि इन दो चर्चित अभिनेताओं के निधन के बाद पूरा मराठी मनोरंजन उद्योग सदमे में है। वे हमें बहुत याद आएंगे। मराठी फिल्मों के प्रवक्ता दीपक चौधरी के मुताबिक इन दोनों का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर पुणे में किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 24, 2012, 13:32