‘मर्डर 3’ में मैंने सेक्सुएलिटी को उभारा है`

‘मर्डर 3’ में मैंने सेक्सुएलिटी को उभारा है`

‘मर्डर 3’ में मैंने सेक्सुएलिटी को उभारा है`मुंबई: फिल्म ‘लंदन, पेरिस, न्यूयार्क’ की अभिनेत्री अदिति राव हयदारी ने कहा है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘मर्डर 3’ में अपने जीवन के कामुक पक्ष को पेश किया है जिसमें रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं ।

अदिति ने कहा कि मैं मासूम दिखने वाली लड़की हो सकती हूं लेकिन मेरा एक कामुक पक्ष भी है जिसे मैं पेश करना पसंद करूंगी । और मैंने ‘मर्डर 3’ में यह किया है । यह वह चीज है जो कलाकारों के लिये मायने रखता है । ‘मर्डर 3’ इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है इससे पहले इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में थे ।

अदिति ने कहा कि मैं आशा करती हूं कि फिल्म सुपरहिट होगी । मैं आशा है कि ‘मर्डर 3’ मेरे लिये बहुत सी अच्छी चीजें लायेगी ताकि मैं अच्छी फिल्में पा सकूं और बेहतरीन निर्देशकों तथा महान अभिनेताओं के साथ काम कर सकूंगी । यही वह चीज है जिसकी मैं कामना करती हूं ।’’ उन्होंने कहा कि इस फिल्म के पहले वह नहीं चाहती थी कि उन्हें ‘बोल्ड’ अभिनेत्री कहा जाये । (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 12:03

comments powered by Disqus