Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 04:19
न्यूयॉर्क : मशहूर अभिनेत्री मर्लिन मुनरो के आखिरी फोटोशूट के दौरान ली गई नग्न तस्वीरों को एक नीलामी में बेचा जाना था पर पर्याप्त कीमत न मिल पाने के कारण ऐसा नहीं हो पाया।
प्रवक्ता जूली सौंडर्स ने बताया कि ‘मर्लिन मुनरो: द लास्ट सिटिंग’ के शीषर्क से जारी इस एल्बम की अनुमानित कीमत 18 हजार डॉलर से 25 हजार डॉलर थी, पर पर्याप्त कीमत न मिल पाने के कारण इसकी नीलामी को रद्द कर दिया गया।
‘वोग’ पत्रिका के लिये ली गईं इन तस्वीरों को बर्ट स्टेर्न ने लिया था। हाथ में शैंपेन का गिलास पकड़ीं मर्लिन ने इन तस्वीरों में कपड़े नहीं पहने थे। अगस्त 1962 में मुनरो को मृत पाया गया था। उनकी इस मौत को आत्महत्या माना जाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 09:51