मर्लिन मुनरो पर फिल्म बनाने को पिट तैयार

मर्लिन मुनरो पर फिल्म बनाने को पिट तैयार

मर्लिन मुनरो पर फिल्म बनाने को पिट तैयारलंदन : अभिनेता ब्रैड पिट ने बीते दौर की अभिनेत्री मर्लिन मुनरो के जीवन पर फिल्म का निर्माण करने के लिए स्वीकृति दे दी है। लम्बे समय से इसका निर्माण टल रहा था।

वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` के मुताबिक इस फिल्म में नाओमी वाट्स मर्लिन की भूमिका में होंगी। एंड्रयू डोमिनिक इसका निर्देशन करेंगे। पिट पूर्व में भी डोमिनिक के साथ `द एसेसिनेशन ऑफ जेसी जेम्स` पर काम कर चुके हैं। अब वह अपनी प्लान बी निर्माण कम्पनी के जरिए मर्लिन पर फिल्म बनाएंगे। पिट ने कहा, `हम यह फिल्म बनाने जा रहे हैं।` (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 09:35

comments powered by Disqus