Last Updated: Friday, April 13, 2012, 10:48
मुंबई : आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘तेज’ के निर्देशक प्रियदर्शन का मानना है कि इस फिल्म में मल्लिका के आइटम नंबर ‘लैला’ की कोई भी जरूरत नहीं थी और इसे फिल्म में सिर्फ प्रमोशन के लिए लिया गया।
प्रियदर्शन कहते हैं, ‘मैं कभी नहीं चाहता था कि इस फिल्म में आइटम नंबर हो लेकिन हमारे निर्माता वीनस के रतन जैन इसे फिल्म में रखना चाहते थे इसलिए इसे लिया गया।’ प्रियदर्शन के अनुसार, वे फिल्मों में आइटम नंबरों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन बेवजह फिल्म में डाले गए ऐसे गाने उन्हें पसंद नहीं। यहां तक कि वे इस गाने की शूटिंग में भी मौजूद नहीं थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 16:18