मल्लिका ने मोदी को बताया - देश का `सबसे योग्य कुंआरा`

मल्लिका ने मोदी को बताया - देश का `सबसे योग्य कुंआरा`

मल्लिका ने मोदी को बताया - देश का `सबसे योग्य कुंआरा`मुंबई: फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को उनके 63वें जन्मदिन पर मंगलवार को एक वीडियो संदेश के जरिए बधाई दी। शेरावत ने यह संदेश ट्विर पर साझा किया है। अपने संदेश में मल्लिका ने मोदी को `सबसे योग्य कुंआरा` कहा है। अपने ट्वीट में मल्लिका ने कहा है, "भारत के सबसे योग्य कुंआरे नरेंद्र मोदी को जन्म दिन पर विशेष शुभकामना।

यह वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है और कई लोगों ने इसे देखा है। कई लोगों ने `मर्डर` से मशहूर अभिनेत्री को प्रचार का भूखा कहकर इसके लिए उनकी आलोचना की है। वीडियो पर की गई टिप्पणियों में से एक में कहा गया है कि दूसरों का ध्यान खींचने के लिए वह मरी जा रही है।

खबरों से ओझल हो चुकी मल्लिका एक रिअलिटी शो `द बैचलोरेट इंडिया- मेरे खयालों की मल्लिका` में दिखेंगी। शो के प्रचार के लिए उदयपुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मल्लिका ने मोदी को सर्वाधिक योग्य कुंआरा बताया।

शो के प्रचार ट्रेलर को जारी करते हुए मल्लिका (36) ने कहा था कि ये नरेंद्र मोदी हैं। वे स्मार्ट, प्रगतिशील और अक्सर मेरी तरह गलत समझ लिए जाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 18, 2013, 08:40

comments powered by Disqus