Last Updated: Monday, July 30, 2012, 18:38

मुंबई : अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपने अकेले रहने का कारण सही जीवनसाथी का न मिलना बताया। मल्लिका ने कहा कि मेरे लिए प्यार का बहुत महत्व है।
मैंने अभी तक विवाह इसलिए नहीं किया क्योंकि मैं अभी भी इसका इंतजार कर रही हूं। मल्लिका ने अपनी फिल्म `किस्मत, लव, पैसा दिल्ली` की पहली झलक को लोगों के सामने लाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
इस फिल्म में उनके साथी कलाकार विवेक ओबेरॉय भी अपने जीवन में प्यार को अत्यधिक महत्व देते हैं। विवेक ने कहा कि पैसे का अपना महत्व है और यह आता जाता रहता है। लेकिन सिर्फ भाग्यशाली लोगों को प्यार मिलता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 18:38