'महक को बचा रहे सलमान' - Zee News हिंदी

'महक को बचा रहे सलमान'



मुंबई : बिग बॉस का घर विवादों की वजह से खासा सुर्खियों में रहता है और समय-समय पर घर से निकले सदस्‍य भी अब यह महसूस करते हैं कि उनके शो से निकलने के बाद ही यह विवाद शुरू होता है। ज्‍यादा दिन पहले की बात नहीं है, जब बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने सलमान खान को बिग बॉस के घर की सदस्‍य महक चहल को समर्थन देने के लिए आड़े हाथों लिया था। शक्ति ने कथित तौर पर कहा था कि सलमान उसका (महक) का पक्ष लेते हैं, क्‍योंकि वह उनकी लड़की है।
अब पूजा बेदी भी जो बिग बॉस घर से कुछ दिन पहले ही बाहर हुई हैं, महसूस करती हैं कि इस शो के भीतर कुछ दाल में काला है। इससे पहले, पूजा ने महक के बारे में कहा था कि वह काफी चालाक है और उसे एक गिद्ध के रूप में संबोधित किया था। पूजा को यह भी लगा था कि महक के पास काफी नकारात्‍मक ऊर्जा है और घर के किसी सदस्‍य के साथ घुलमिल नहीं सकती है। पूजा का मानना ​​है कि सलमान उसका समर्थन कर रहे हैं।

एक अखबार से बातचीत में पूजा ने कहा, कोई भी उसके व्यवहार पर आपत्ति नहीं जता सकता है, जब तक कि नकारात्मक तौर पर चित्रित नहीं हो जाता। घर में हर सदस्‍य सोचता है कि सलमान शॉट्स बुला रहे हैं, वे एक तरह से कांपने लगते हैं।

 

कथित तौर पर सलमान ने महक के साथ झगड़ा होने पर सिद्धार्थ भारद्वाज को चेताया था। इसलिए दूसरे सदस्‍यों के लिए कोई विकल्‍प नहीं है सिवाय विनम्र रहने के।

पूजा ने यह भी कहा कि मैं सलमान को अच्‍छा मानती हूं, लेकिन यदि वह महक को फाइनल में पहुंचाने के लिए उसका बचाव और समर्थन करते हैं तो यह काफी दुखदायी होगा। बहरहाल, हमें इस बात की प्रतीक्षा करनी होगी कि सलमान और महक की दोस्‍ती के पीछे क्‍या कोई सच है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 21:57

comments powered by Disqus