महादेवन के बेटे ने गाया `भाग मिल्खा भाग` का गीत

महादेवन के बेटे ने गाया `भाग मिल्खा भाग` का गीत

महादेवन के बेटे ने गाया `भाग मिल्खा भाग` का गीतमुम्बई: गायक-संगीतकार शंकर महादेवन के बेटे सिद्धार्थ ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म `भाग मिल्खा भाग` के लिए गीत गाया है। इस बात से गर्व महसूस कर रहे शंकर ने मेहरा का शुक्रिया अदा किया है। शंकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि एक पिता के रूप में जब मैंने सुना कि मेरे बेटे सिद्धार्थ महादेवन ने `भाग मिल्खा भाग` का गीत गाया हैं, तो वह मेरे लिए बहुत गर्व के क्षण थे। राकेश मेहरा आपके प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद।

सिद्धार्थ (19 वर्ष) पूर्व में अपने चचेरे भाई सौमिल के साथ मिलकर मराठी फिल्म `स्वप्ना तुज्हा आनी माज्हा` के लिए पांच गीत गा चुके हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ, दीपा मेहता की फिल्म `मिडनाइट चिल्ड्रन` के एक गीत के लिए संगीत रचना कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 17:03

comments powered by Disqus