Last Updated: Friday, March 16, 2012, 16:29
मुम्बई: सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का 100वां शतक क्या पूरा किया, पूरा बॉलीवुड उन्हें बधाई देने के लिए आगे आ गया। महान गायिका लता मंगेशकर के नेतृत्व में अनेक अभिनेताओं, गायिकों और अभिनेत्रियों सहित बॉलीवुड से जुड़े हर तरह के लोगों ने सचिन को इस महान उपलब्धि पर बधाई संदेश दिए।
22 साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय सचिन ने शुक्रवार को एशिया कप के अंतर्गत शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश के गेंदबाज साकिब अल हसन की गेंद पर एक रन लेने के साथ यह मुकाम हासिल किया। सचिन ने अपने महाशतक के दौरान 138 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया।
बधाई देने वालों में लता ने कहा, सचिन ने आज फिर से इतिहास रचा है। सचिन को मेरी ओर से बहुत शुभकामनाएं और बधाई।
अमिताभ बच्चन : भारत आराम की सांस ले रहा है..सचिन ने महान उपलब्धि हासिल की है। शतकों का शतक.इससे पहले इस मुकाम पर कोई नहीं पहुंचा और शायद आगे भी कोई नहीं पहुंच सकेगा।
हेमा मालिनी : इस महान उपलब्धि पर सचिन को हार्दिक बधाई। अभिषेक बच्चन : बधाई सचिन...मैंने खुद पर काबू करने की बहुत कोशिश की..लेकिन मेरे लिए यह सम्भव नहीं। यह जश्न का समय है।
अक्षय कुमार : मैं उस व्यक्ति को सलाम करता हूं, जिसने तमाम आलोचनाओं के बावजूद यह कर दिखाया है। सचिन ने विश्व क्रिकेट में इतिहास रचा है। सचिन हन्ड्रेडकर को बधाई और मेरी ओर से सम्मान।
मधुर भंडारकर : क्रिकेट के भगवान ने साबित कर दिया है कि आखिरकार उन्हें यह नाम क्यों दिया गया है। बधाई सचिन। आपने हमेशा हमारा सिर ऊंचा किया है।
शान : सचिन के महाशतक ने राहत पहुंचाई। खुशी की बात यह है कि इस महान पल को देखने के लिए समय से घर पहुंच गया।
धनुष : क्रिकेट के भगवान की जय हो। जिमी शेरगिल : शानदार पल। मेरी आंखे नम हो गईं। शानदार सफलता.सचिन को सलाम। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 22:00