Last Updated: Friday, August 30, 2013, 16:01

मुंबई: बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान ने पुरुषों से अपील की है कि वे महिलाओं और बुजुर्ग लोगों की इज्जत करें। उन्होंने कहा कि जो ऐसा करते हैं उन्हें दुआएं मिलेंगी। गुरुवार को जन्माष्टमी के अवसर पर घाटकोपर में दहीहांडी उत्सव के दौरान 47 वर्षीय शाहरुख ने कहा, अपने घर की महिलाओं और बजुर्गो की इज्जत करिए इससे अच्छा कुछ नहीं है। मैं हर युवा पुरुष को यह याद दिलाना चाहूंगा कि आपको आशीर्वाद तभी मिलेगा जब आप अपने माता-पिता का सम्मान करेंगे, उनकी परवाह करेंगे और अपने परिवार और बाहर की लड़कियों को सम्मान की नजर से देखेंगे।
मुंबई में पिछले हफ्ते फोटो पत्रकार युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मद्देनजर शाहरुख ने यह बात कही। वहां उपस्थित लोगों से दोहराने को कहते हुए शाहरुख ने कहा, सुबह जब हम उठेंगें तो हम अपने माता-पिता के पैर छुएंगे और उन्हें सम्मान देंगे। हम मां लक्ष्मी समान अपनी पत्नी और बहनों का सम्मान करेंगे। शाहरुख ने दही हांडी भी तोड़ी और अपनी `जब तक हैं जान`, `देवदास`, `डॉन` और `चेन्नई एक्सप्रेस` जैसी फिल्मों के संवाद बोलकर लोगों का मनोरंजन भी किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 16:01