Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 19:53

मुम्बई : अभिनेत्री हेमा मालिनी का कहना है कि वह निश्चित रूप से महिलाओं के लिए फिटनेस पर एक किताब लिखेंगी। वैसे हेमा अभिनेत्री होने के साथ-साथ बढ़िया नर्तकी भी हैं।
उन्होंने शुक्रवार को अपनी फिटनेस विशेषज्ञ नमिता जैन की किताब `सेक्सी सिक्सटी` के विमोचन के मौके पर कहा, ‘मैं खुद से एक किताब लिखूंगी। उसमें वह सब चीजें होगी जिनसे मैं गुजरी हूं और जिन्हें दूसरी महिलाओं को बताना जरूरी है। मैं निश्चित रूप से एक किताब लिखूंगी।‘
64 वर्षीय अभिनेत्री प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से नृत्य करती हूं, इसलिए यह एक मात्र चीज हैं, जो मुझे फिट रहने में सहायता प्रदान करती है।‘
उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ा व्यायाम और योग भी करती हूं, जो मुझे हमेशा सकारात्मक रखता है।‘
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिल्म में आइटम नम्बर में काम करना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘यह मेरे ऊपर अच्छा नहीं लगेगा।‘ (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 19:53