महिला से फ्लर्ट करना रिचर्ड गेरे को पड़ा महंगा

महिला से फ्लर्ट करना रिचर्ड गेरे को पड़ा महंगा

न्यूयार्क : हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेयर को एक महिला के साथ फ्लर्ट करना महंगा पड़ गया। गेरे की इस हरकत से नाराज महिला के पति ने उन्हें रेस्त्रां से बाहर जाने को कह दिया।

एक सूत्र ने कहा, ‘63 वर्षीय अभिनेता एक महिला को रेस्त्रां में घूर रहे थे, इसके बाद वह अपनी मेज से उठकर महिला के मेज पर उससे बातचीत करने के लिए चले गए।’ न्यूयार्क पोस्ट ऑनलाइन की खबर के अनुसार गेयर लगातार महिला को घूरे जा रहे थे। इससे उसका पति नाराज हो गया, वह तब दूसरी मेज पर बैठा था। गेयर जब महिला के करीब जाकर उससे कान की तरफ झुक रहे थे तो इससे नाराज पति ने गेयर से रेस्त्रां से बाहर चले जाने को कहा।

हालांकि गेरे के प्रवक्ता ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 10:03

comments powered by Disqus