Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 18:38

नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार लारा दत्ता की इच्छा है कि उनके पति और टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति सिनेमा के परदे पर दिखें।
पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी ने कहा, ‘मैं महेश को सिनेमा के परदे पर देखना पसंद करूंगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह कैमरे के सामने आएंगे।’ लारा और महेश की शादी फरवरी 2011 में हुयी थी और जनवरी 2012 में उनके घर एक पुत्री का जन्म हुआ।
पंद्रह महीने की अपनी बेटी साइरा का जिक्र करते हुए लारा ने कहा, ‘मातृत्व काफी चुनौतीपूर्ण है। बच्चे के साथ हर दिन आपको एक नया अनुभव होता है। मुझे यह काफी अच्छा लगता है’ लारा यहां सैमसंग के नए फोन गैलेक्सी एस4 को लांच कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि वह अपने फोन के बिना नहीं रह सकतीं। फिल्म अंदाज से अभिनय की यात्रा शुरू करने वाली लारा की ‘नो एंट्री’, ‘काल’, ‘पार्टनर’, ‘हाउसफुल’ जैसी कई फिल्में हिट साबित हुयी हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 18:38