मां बनना मुश्किल है: मेल सी

मां बनना मुश्किल है: मेल सी

लंदन: पूर्व स्पाइस गर्ल मेल सी का मानना है कि मां बनना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है लेकिन फिर भी यह सबसे खास है।

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 38 वर्षीय इस गायिका की तीन साल की एक बिटिया है। मेल सी कहती हैं कि जब भी वह अपनी बेटी को देखती हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि यही वह सबसे अच्छी चीज है जो उनके साथ हुई है।

मेल सी कहती हैं, ‘सुबह उठकर उसका चेहरा देखना सूरज की सुनहरी किरणों जैसा अहसास है। बेशक मां बनना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है लेकिन आप उस अहसास को भी नहीं भुला सकते जो यह छोटा सा बच्चा आपकी जिंदगी में लेकर आता है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 09:10

comments powered by Disqus