Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 03:52
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: बॉलीवुड में कई अटलकों के बीच अब यह खबर आ रही है कि अदाकारा करीना कपूर गर्भवती है और वह मां बननेवाली है। एक डेली अखबार में छपे ताजातरीन फोटो के आधार पर यह कहा जा रहा है जिसमें करीना कपूर का पेट गर्भवती महिलाओं की तरह दिख रहा है।
हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई जिसमें वह हरे रंग की टी शर्ट पहने हुए थी। ऐसा लग रहा था कि वह लंबी साइज के इस टी-शर्ट के जरिए कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने अपने पेट को एक शॉल से भी ढक रखा था। तो क्या करीना कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है ?
इन्हीं तमाम बातों के बाद यह कहा जा रहा है कि करीना कपूर गर्भवती है और इसलिए वह इन कोशिशों के जरिए कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है।
करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच लंबे समय से रिश्ते है और हाल ही में यह खबर आई थी कि दोनों 10 फरवरी को सगाई करनेवाले है। 10 फरवरी को ही करीना कपूर की अगली फिल्म एक मैं और एक तू रिलीज होने वाली है जिसमें अभिनेता का किरदार इमरान खान ने निभाया है। करीना और इमरान दोनों इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
First Published: Saturday, February 4, 2012, 12:35