मां बनने को तैयार नहीं थीं कैटी पेरी

मां बनने को तैयार नहीं थीं कैटी पेरी

मां बनने को तैयार नहीं थीं कैटी पेरी
लास एंजिल्स: पाप गायिका कैटी पेरी मां बनने के लिए तैयार नहीं थीं और इसी बात को पति रसेल ब्रांड के साथ उनके जुदा होने का कारण बताया जा रहा है। पेरी ने अपनी आगामी फिल्म ‘कैटी पेरी: पार्ट आफ मी’ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान अपनी शादी के बारे में भी बात की।

एक पत्रिका ने खबर दी कि कार्यक्रम के दौरान पेरी ने संकेत दिये कि उनके और ब्रांड के बीच मतभेद परिवार को आगे बढाने को लेकर पैदा असहमति से शुरू हुए। एक सूत्र ने कहा कि रसेल का मानना है कि अगर आप बच्चे का प्यार नहीं पा सकते तो शादी करने की कोई तुक नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 11:01

comments powered by Disqus