माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद

माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद

माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस फिल्म निर्माताओं की पहली पसंदलॉसएंजिल्स : दिवंगत पॉप कलाकार माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन की पहली फिल्म के निर्माता उनकी जगह किसी दूसरे कलाकार को नहीं लेना चाहते और तब तक इंतजार करना चाहते हैं जब तक पेरिस अपने कथित आत्महत्या के प्रयास से उबर न जाए। टीएमजेड की खबर के अनुसार 15 वर्षीय पेरिस और उनकी दादी कैथरीन जैक्सन ने ‘लंडन्स ब्रिज एंड द थ्री कीज’ में काम करने से जुड़े करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

निर्माताओं को पता है कि पेरिस ने कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की है और इस हादसे से उनके उबरने तक उन्हें (निर्माताओं को) लंबा इंतजार करना होगा। फिल्म बनने में जितनी देर होगी, उतना ही उसके बीमे का प्रीमियम भी देना होगा। लेकिन निर्माता इसके लिए तैयार हैं। एक सूत्र ने बताया ‘फिल्म का बजट बहुत बड़ा है इसलिए निर्माता चिंतित नहीं हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 9, 2013, 13:55

comments powered by Disqus