Last Updated: Monday, September 3, 2012, 13:06

लंदन : निर्देशक स्पाइक ली ने दिवंगत पॉप कलाकार माइकल जैक्सन पर बनाए गए अपने वृत्तचित्र बैड 25 का यहां वेनिस में हो रहे फिल्म महोत्सव में प्रीमियर किया।
किंग ऑफ पॉप के लोकप्रिय अल्बमों की याद ताजा करने वाले इस वृत्त चित्र को ली ने जैक्सन को लिखा लव लैटर करार दिया है। जैक्सन का 50 साल की उम्र में 2009 में देहांत हो गया था।
द गार्जियन की खबर में कहा गया है कि बैड 25 जैक्सन के 1987 में आए अल्बम और उसके बाद हुए विश्व दौरे पर आधारित है।
ली ने कहा, आप कह सकते हैं कि मैं जैक्सन के साथ ही बड़ा हुआ। उनका जन्म 1957 में और मेरा 1958 में हुआ था। जब मैंने जैक्सन को एड सुलीवान शो में देखा था तो मैं माइकल जैक्सन बनना चाहता था। बैड 25 वृत्त चित्र पहले ही बेचा जा चुका है और एबीसी अमेरिका में थंक्सगिविंग के आसपास 126 मिनट के इस वृत्तचित्र का प्रसारण करेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 13:06