‘माचो मुस्तफा’ सबसे महंगी बंगाली फिल्म - Zee News हिंदी

‘माचो मुस्तफा’ सबसे महंगी बंगाली फिल्म



कोलकाता : सात करोड़ के बजट वाली फिल्म ‘माचो मुस्तफा’ बंगाली भाषा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। जल्द ही रिलीज होने वाली इस फिल्म में कार विस्फोट और मॉरीशस में समुद्र के पानी के नीचे के असल दृश्य हैं।

 

फिल्म के निर्माता पीपी तिवारी ने कहा, फिल्म में असल के सात कार विस्फोटों के दृश्य हैं। इन दृश्यों के लिए स्पेशल इफेक्ट का सहारा नहीं लिया गया है। ये कार विस्फोट गाड़ियों के पीछा करने के एक दृश्य क्रम में घटित होते हैं।

 

ऐसे असल के दृश्य पहले कभी भी बंगाली फिल्मों में नहीं दिखाये गये हैं। तिवारी के अनुसार फिल्म में 24 एक्शन दृश्य हैं। ये बंगाली फिल्मों में एक और नया रिकार्ड है। बजट के सात में से छह करोड़ केवल फिल्म के निर्माण में निवेश किए गए हैं।

 

पश्चिम बंगाल और हैदराबाद के इनाडू फिल्म सिटी के अलावा फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मॉरीशस के समुद्र तटों और लैगून के हिस्सों में की गयी है।

 

फिल्म के निर्देशक रेशमी मित्रा ने कहा, हमने फिल्म की शूटिंग ऐसे जगहों पर की जहां अभी तक किसी और फिल्म की शूटिंग नहीं हुई थी। इसके दृश्य कहानी के क्रम में सही तरीके से रखे गये हैं।

 

फिल्म में हीरन चटर्जी और पूजा बोस मुख्य भूमिका में हैं। यह मारधाड़ के दृश्यों से भरी हुई एक रोमांटिक प्रेम कहानी है। मित्रा ने कहा, यह एक पारिवारिक मनोरंजन करने वाली फिल्म है। फिल्म के निर्माता ने फिल्म को आकषर्क तरीके से पेश करने के लिए बजट के साथ कोई समझौता नहीं किया। इस फिल्म से हीरन के करियर को एक नयी उंचाई मिलेगी।

 

मित्रा ने कहा कि फिल्म में हीरन एक नए लुक में नजर आएंगे। उन्होंने इस लुक के लिए बहुत मेहनत की है।
2007 में आयी हीरन की फिल्म ‘‘नबाब नंदिनी’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी।

 

हीरन ने कहा, मेरी जानकारी में यह बंगाली में बनी अभी तक की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म निर्माता तिवारी ने कहा कि वह एक ऐसी बंगाली फिल्म बनना चाहते थे जो बंगाली ना बोलने वाले लोग भी देखें। उन्हें उम्मीद है कि उन सब की मेहनत सफल होगी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 18:02

comments powered by Disqus