मातृत्व का सुख अतुलनीय : शकीरा

मातृत्व का सुख अतुलनीय : शकीरा

मातृत्व का सुख अतुलनीय : शकीरालंदन : पॉप स्टार शकीरा ने स्वीकार किया है कि उन्हें अपने बेटे मिलान पीक मेबारक से दूर रहना स्वीकार नहीं है। कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, फुटबॉल खिलाड़ी गेरार्ड पीक से जनवरी में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली 36 वर्षीय गायिका ने कहा कि उन्हें लगता है कि मातृत्व का सुख अतुलनीय है।

शकीरा ने कहा ‘‘मां बनने का सुख अतुलनीय और वास्तविक है। यह मेरे लिए पूरी तरह से एक नया अनुभव है और मैं इसे हर पल मसहूस कर रही हूं। मेरा बेटा यहां है, यह अच्छी बात है। वह मेरे जीवन का दूसरा हिस्सा है और मेरा प्यार है। वह मेरे साथ है ऐसे में मैं अकेलापन महसूस नहीं करती।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 11:36

comments powered by Disqus