Last Updated: Monday, June 10, 2013, 10:14

लंदन : गायिका शकीरा के लिए मातृत्व-सुख आराम लेकर आया है। वे इस बात से हैरान हैं कि वे अपने बेटे मिलन के आसपास होने पर कितनी बेफिक्र रहती हैं। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘द वॉयस’ की जज शकीरा और स्पेनिश फुटबॉल स्टार गेरार्ड पीक ने जनवरी में अपने बेटे मिलन का इस दुनिया में स्वागत किया। शकीरा ने कहा कि हालांकि कॅरियर और मातृत्व के बीच तालमेल बैठाना एक चुनौती है लेकिन उन्हें इसमें मजा आ रहा है।
शकीरा ने कहा, ‘हर किसी को लगता था कि मैं एक मजेदार मां बनने वाली हूं-एक सख्त मां। मुझे भी यही लगा था कि मैं काफी नियंत्रक किस्म की मां बनूंगी क्योंकि अपने गानों और कॅरियर के साथ भी मैं ऐसी ही हूं। लेकिन मिलन के साथ मैं बहुत आराम महसूस करती हूं।’ शकीरा ने कहा, ‘मैं हर मिनट का आनंद ले रही हूं। लेकिन मेरा एक कॅरियर भी है और इसमें थोड़ा तनाव भी है। मैं जानती थी कि मां बनने के दो माह बाद मुझे लौटकर ‘द वॉयस’ करना ही है। मैं इस बात की शिकायत नहीं कर रही लेकिन यह चुनौतियों से भरा है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, June 10, 2013, 10:14