Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 10:43
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: बॉलीवुड की अदाकार माधुरी दीक्षित अब नए रुप में दर्शकों के सामने रूबरू हुई हैं। माधुरी के जीवन से जुड़ी कई चीजें अब आप उनकी वेबसाइट पर देख सकते हैं।
जीं हां माधुरी दीक्षित अपने वेबसाइट के जरिए लोगों से रूबरू होने के लिए तैयार है और उनकी वेबसाइट लाइव हो चुकी है। इसकी जानकारी उन्होंने मैडम तुसाद म्यूजियम में अपनी मोम की प्रतिमा के अनावरण के दौरान दी है। माधुरी की इस वेबसाइट का नाम है www.madhuridixit-nene.com ।
44 वर्षीय माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर अपने फैंस से अपनी वेबसाइट देखने को कहा है। माधुरी ने कहा है कि ब्लॉग लिंक एक्टिव हो चुके हैं और वेबसाइट की और फीचर जल्द ही फैंस के सामने होंगी जिसका वह भरपूर मजा ले सकेंगे।
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 10:27