माधुरी के ‘चक धूम धूम’ गाने पर इंद्र देव हुए मेहरबान

माधुरी के ‘चक धूम धूम’ गाने पर इंद्र देव हुए मेहरबान

पुणे : बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित ने जल संकट का सामना कर रहे इस शहर के लोगों के साथ मिलकर बारिश के लिए इंद्र देव की पूजा अर्चना की और उन्होंने अपनी फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की कुछ पंक्तियां गायीं।

माधुरी ने अपनी फिल्म का एक गाना ‘कोई लड़की है, जब वो हंसती है, बारिश होती है ‘चक धूम धूम’ गाया। उनके पति डॉ. श्रीराम नेने दर्शकों के बीच बैठ कर इसे सुन रहे थे। ‘दिल तो पागल है’ (1997) फिल्म के इस हिट गाने को माधुरी और शाहरूख पर फिल्माया गया था।

यहां एक रक्तदान शिविर में माधुरी ने रक्तदान करने वाले लोगों की सराहना करते हुए कहा, एक चिकित्सक की पत्नी होने के नाते मैं रक्त दान के महत्व को बखूबी समझ समझती हूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 21:44

comments powered by Disqus