माधुरी संग डांस करने को लेकर आश्वस्त नहीं: रणबीर-Not sure if I`ll dance with Madhuri: Ranbir Kapoor

माधुरी संग डांस करने को लेकर आश्वस्त नहीं: रणबीर

माधुरी संग डांस करने को लेकर आश्वस्त नहीं: रणबीरमुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर उनकी फिल्म `ये जवानी है दीवानी` के अन्य कलाकारों की तरह अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ नृत्य करने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। हालांकि वह माधुरी के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 30 वर्षीय रणबीर ने सोमवार को मोबाइल कम्पनी ब्लैकबेरी के हैंडसेट को जारी करने के मौके पर, "मैंने भी यह सुना है लेकिन अभी किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं हमेशा से उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "मुझे याद है, जब उनकी शादी हुई, तो मैं भी रोया था। इसलिए उनके साथ काम करना बहुत मजेदार होगा। लेकिन मैं नहीं जानता कि फिल्मकार अभी इस बात की पुष्टि करेंगे या नहीं।" इसी बीच, रणबीर ने यह भी स्वीकार किया कि वह अपनी पूर्व महिला मित्र और सह-अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की सफलता से बेहद खुश हैं। रणबीर ने बताया, "कोई अपना जो आपके करीब हो उसे आगे बढ़ता देखना हमेशा से अच्छा लगता है, दीपिका आज जहां है, वह उनकी कड़ी मेहनत, उदारता, दूरदर्शिता और समझदारी का नतीजा है।" अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही `ये जवानी है दीवानी` 31 मई को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 26, 2013, 21:35

comments powered by Disqus