मानहानि का दावा करेंगी लिंडसे लोहान

मानहानि का दावा करेंगी लिंडसे लोहान

मानहानि का दावा करेंगी लिंडसे लोहानलास एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान उन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाने वाले व्यक्ति जोस रॉडरिग्ज पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की योजना बना रही हैं। रॉडरिग्ज ने लिंडसे पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने न्यूयार्क में पोर्स कार से उन्हें धक्का दे दिया था।

वेबसाइट `टीएमजेड डॉट कॉम` के मुताबिक इस व्यक्ति का कहना था कि घटना के दौरान लिंडसे की आवाज लड़खड़ा रही थी और उनसे शराब की गंध आ रही थी।

वैसे पुलिस और लिंडसे का कहना है कि उन्होंने शराब नहीं पी थी और न ही यह दुर्घटना की वजह थी।

लिंडसे को लगता है कि अगर लोगों को यह लगेगा कि वह शराब का सेवन करने लगीं हैं तो उन्हें काम नहीं मिलेगा और इसलिए वह उस व्यक्ति पर मुकदमा करने की सोच रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 09:55

comments powered by Disqus