मान्यता को पसंद आया ‘अग्निपथ’ का कांचा - Zee News हिंदी

मान्यता को पसंद आया ‘अग्निपथ’ का कांचा

मुंबई : अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता अपने पति की जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘अग्निपथ’ में उनके अभिनय का गुणगान कर रही हैं। ‘अग्निपथ’ के दूसरे संस्करण में संजय दत्त फिल्म के खलनायक ‘कांचा’ का किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले 1990 में प्रदर्शित ‘अग्निपथ’ में यह किरदार डैनी डेन्जोन्पा ने निभाया था। ‘अग्निपथ’ में संजय दत्त के किरदार ने पहले से ही लोगों की सराहना बटोर ली है।

 

फिल्म की विशेष प्रदर्शन के दौरान मान्यता ने संवाददाताओं को बताया, ‘मुझे इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार और उनका अभिनय पसंद आया। मैंने वास्तव में इसे बहुत पसंद किया। वास्तविक जीवन में वह बहुत अच्छे और साफ दिल के इंसान हैं। सचमुच, उन्होंने इस फिल्म में एक विरोधाभासी किरदार निभाया है। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ इस किरदार को अदा किया है।’ फिल्म के रिलीज होने से पहले निर्माता करण जौहर ने मुंबई शहर की हस्तियों के लिए इसके विशेष प्रदर्शन का आयोजन किया था।

 

इससे पहले संजय दत्त ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उनकी पत्नी मान्यता उनके किसी काम में हस्तक्षेप नहीं करती, लेकिन वह उनके काम पर ईमानदार प्रतिक्रिया जरूर देती हैं। संजय दत्त ने कहा था, ‘वह मेरे काम में बहुत ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करतीं और किसी भी फिल्म के अनुबंध के लिए मैं उससे नहीं पूछता। यदि मैं कोई निर्रथक फिल्म करता हूं तो वह पति की हां में हां मिलने वाली पत्नी से विपरीत, मुझे साफगोई से अपनी राय देती हैं।’ ‘अग्निपथ’ फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 13:00

comments powered by Disqus