`मामी’ में वहीदा रहमान को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

`मामी’ में वहीदा रहमान को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

`मामी’ में वहीदा रहमान को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डमुंबई : गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को अगले महीने आयोजित होने वाले 14वें मुंबई फिल्म महोत्सव में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से नवाजा जाएगा ।

मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेजेज (मामी) के अध्यक्ष एवं फिल्मकार श्याम बेनेगल ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, इस साल हमने वहीदा रहमान को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से नवाजने का फैसला किया है। वहीदा ने पिछले 60 सालों में असाधारण कार्य किया है। 76 वर्षीय अभिनेत्री वहीदा के नाम ‘‘सीआईडी’’, ‘‘साहिब बीवी और गुलाम’’, ‘‘कागज के फूल’’, ‘‘तीसरी कसम’’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दर्ज हैं।

आगामी 18 से 25 अक्तूबर के बीच आयोजित होने वाले महोत्सव में नौ भारतीय मौन फिल्मों सहित करीब 200 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 22:20

comments powered by Disqus