Last Updated: Friday, November 9, 2012, 09:59

लंदन: सोशलाइट किम कारदाशियां डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडिलटन के साथ दोपहर के भोजन पर बाहर जाना चाहती हैं।
32 वर्षीया किम ने कहा कि हर कोई मिडिलटन को पसंद करता है और वह जल्द ही उनसे दोपहर के भोजन पर उनके साथ बाहर जाने के लिए अनुरोध करेंगी।
वेबसाइट `डेली स्टार डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक किम ने कहा कि हम सभी उनसे प्यार करते हैं और उनके साथ बाहर जाना पसंद करेंगे। मैं उनसे मेरे साथ भोजन के लिए बाहर जाने का अनुरोध करने जा रही हूं। वह अद्भुत हैं।
हाल ही में किम के मित्र केनी वेस्ट ने उन्हें सुझाव दिया था कि वह डचेज ऑफ कैम्ब्रिज जैसा पहनावा अपनाएं और उनकी तरह तौर-तरीके सीखें। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 09:59