Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 11:26

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लास एजेंल्स: सुपर मॉडल मिरांडा केर को दुनिया की सबसे सेक्सी महिला के खिताब से नवाजा गया है। यह सर्वे पुरुषों की पत्रिका एस्कवायर द्वारा कराया गया है जिसकी रिपोर्ट thesun.co.uk ने छापी है।
केर ने मैगजीन के लिए सेक्सी फोटोशूट किया है जिसमें वह जैकेट और चमकती हुई जूती पहने नजर आई रही है। इस फोटो में वह पूरी तरह से टॉपलेस दिख रही है।
29 वर्षीय केर को लगभग दो साल का बच्चा भी है और वह अपने पति ओरलैंड ब्लूम के साथ बच्चे के देखभाल में इन दिनों व्यस्त हैं। केर कुछ ही दिनों में ब्रिटिश अभिनेता के साथ अपनी नई फिल्म जुल में काम शुरू करेंगी।
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 11:07