मिली साइरस की ‘सेक्स डॉल’ के साथ तस्वीर

मिली साइरस की ‘सेक्स डॉल’ के साथ तस्वीर

मिली साइरस की ‘सेक्स डॉल’ के साथ तस्वीरलंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री मिली साइरस ने एक ‘सेक्स डॉल’ के साथ तस्वीर जारी कर अपनी कुख्यात छवि को और बढ़ावा दिया है।

साइरस ने ट्विटर पर लिखा कि यह क्रिसमस का उपहार है।

‘डेली मेल’ के अनुसार साइरस ने अपने 20वें जन्मदिन के कुछ ही दिनों बाद यह तस्वीर जारी की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 19:28

comments powered by Disqus