Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 11:06

लंदन : गायिका मिली सायरस को उनके गाए पुराने गाने पसंद नहीं है। मिली के अनुसार, वह एक नए कलाकार के रूप में फिर से शुरूआत करना चाहती हैं।
शोबिजस्पाई की खबर के अनुसार, मिली ने कहा, जो गाने मैंने 16 या 17 की उम्र में गाए थे उनसे अब मैं जुड़ाव महसूस नहीं करती। जब आपकी उम्र 20 साल पार कर जाती है तब आप खुद को पहले से बहुत अलग पाते हैं। 20 वर्षीय गायिका ने कहा, मैं एक नए कलाकार के तौर पर शुरूआत करना चाहती हूं। मुझे अपना आने वाला नया संगीत एलबम अपना पहला एलबम लग रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 11:06