Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 20:35

नई दिल्ली: राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म `भाग मिल्खा भाग` में महान खिलाड़ी मिल्खा सिंह की भूमिका निभा रहे अभिनेता फरहान अख्तर का कहना है कि इस प्रतिष्ठित किरदार को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्होंने इस धावक को कॉपी नहीं किया है।
फरहान ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस तरह की भूमिका करने के लिए आपको उस किरदार की व्याख्या करनी पड़ती है, क्योंकि आप किसी का रूप धारण करना या फिर उसकी नकल करना नहीं चाहते। आपको खुद को वह किरदार बनना पड़ता है और इसके लिए आप खुद वह इंसान बनने लगते हैं। मैंने इसी पक्ष पर ध्यान दिया।`
फिल्म में मिल्खा सिंह के कैरेक्टर को रियालिस्ट बनाने के लिए फरहान ने अपनी बॉडी पर भी काफी काम किया। लुक में भी चेंजेज किए, बाल बढ़ाए। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 20:35