मिस यूनिवर्स के ताज से चूकीं शिल्पा सिंह - Miss universe 2012 contest: Shilpa singh didn't win title

मिस यूनिवर्स के ताज से चूकीं शिल्पा सिंह

मिस यूनिवर्स के ताज से चूकीं शिल्पा सिंहलास वेगास : भारत की शिल्पा सिंह बुधवार को मिस यूनिवर्स प्रतिस्पर्धा के अंतिम 10 प्रतिभागियों में जगह नहीं बना पाईं। इस प्रकार भारत का प्रतिनिधित्व कर रही 23 वर्षीया शिल्पा प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गईं।

इसके साथ ही देश में इस खिताब को पाने का 12 वर्षों का इंतजार और लंबा हो गया। शिल्पा प्रतिस्पर्धा के अंतिम 16 प्रतिभागियों में जगह बनाने में कामयाब रहीं थीं। लेकिन प्रतिस्पर्धा के अगले दौर के लिए चुने जाने से वह चूक गईं।

बिहार में जन्मी शिल्पा कंप्यूटर स्नातक हैं। वह फिलहाल इंफोसिस टेक्नॉलजी कम्पनी में कार्यरत हैं। ज्ञात हो कि मिस इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता 'आई एम शी' की विजेता उत्तराखंड की उर्वशी राउतेला को प्रतियोगिता हेतु न्यूनतम उम्र सीमा से कम पाए जाने के कारण खिताब की दावेदारी गंवानी पड़ी थी। इसके बाद शिल्पा का चयन मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 07:42

comments powered by Disqus