मिस वर्ल्ड 2013 : अंतिम 10 में भी नहीं पहुंची नवनीत

मिस वर्ल्ड 2013 : अंतिम 10 में भी नहीं पहुंची नवनीत

मिस वर्ल्ड 2013 : अंतिम 10 में भी नहीं पहुंची नवनीतबाली : इस साल मिस वर्ल्ड 2013 का ताज फिलीपींस की मेगन यंग ने जीता है। जबकि दूसरे स्थान पर फ्रांस की सुंदरी मरीन लॉर्फेलिन और तीसरे पायदान पर घाना की मिस कारांजार ना ओकैली शूटर रहीं। भारतीय सुंदरी नवनीत ढील्लन अंतिम 20 में जगह बना पाने में सफल रहीं। इस स्पर्धा में मेगन ने दुनिया की 126 सुंदरियों को पीछे छोड़ विश्व सुंदरी का ताज हासिल किया।

21 वर्षीय भारतीय सुन्दरी ने मिस थाईलैंड कान्यफक फोकेसोम्बून और मिस नेपाल ईशाणी श्रेष्ठ को पछाड़ कर ‘मिस मल्टीमीडिया’ खिताब हासिल किया। उन्हें यह खिताब मिस वर्ल्ड के वेब सेक्शन पर बेहतर काम करने के लिए दिया गया है जिसमें स्टेट्स, फोटो और वीडियो अपलोड करना शामिल है। नवनीत के पेज को अभी तक 1,21,725 लाइक मिले हैं।

मिस इंडिया ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘मैं दबे-कुचले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं और इसी कारण से मैं विभिन्न सामाजिक प्रयत्नों का हिस्सा रही हूं। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हूं जो मेरी ताकत हैं और मेरी यह ताकत मुझे इस वैश्विक मंच पर मेरे देश का प्रतिनिधित्व करने का आत्मविश्वास देता है।’

ऐसा माना जा रहा था कि एक दशक से ज्यादा समय के बाद नवनीत मिस वर्ल्ड का ताज जीत सकती हैं। भारत के लिए अंतिम बार मिस वर्ल्ड का ताज वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 20:44

comments powered by Disqus