मुंबई में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर लगी आग

मुंबई में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर लगी आग

मुंबई में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर लगी आगमुंबई: मुंबई के फिल्म सिटी स्थित टेलीविजन शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर बुधवार सुबह आग लग गई। फिल्म सिटी के एक सूत्र के मुताबिक बुधवार सुबह लगभग 6.30 बजे सेट पर आग लग गई, लेकिन किस्मत से कोई घायल नहीं हुआ। हर कोई सुरक्षित है।

माना जा रहा है कि आग सेट के नियंत्रण कक्ष में लगी। इस शो की मेजबानी लोकप्रिय हास्य कलाकार कपिल शर्मा करते हैं। घटना के दौरान कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक, आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के चार वाहन फिल्म सिटी फौरन पहुंचे।

गायक सोनू निगम के मुख्य अतिथि के रूप में इस शो में जाने की संभावना थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "क्या आप सभी कल्पना कर सकते हैं? मैं 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के लिए तैयार हुआ और उसी दिन सेट जल कर राख में तब्दील हो गया।" (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 10:58

comments powered by Disqus