Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 12:57
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: पाकिस्तान की अभिनेत्री वीना मलिक कुछ आइटम सॉन्ग में काम करने के बाद अब लोगों को भूत बनकर डराएंगी। वह एक फिल्म में काम कर रही हैं जिसका नाम है -`मुंबई 125`। यह एक हॉरर मूवी है जिसमें पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक काम कर रहीं हैं। इसके लिए वह साउथ के जंगलों में शूटिंग कर रही हैं। यह फिल्म 3डी में बनी है तो जाहिर बात है कि इसमें दर्शकों का मनोरंजन भी ज्यादा आएगा।
इस फिल्म के डायरेक्टर हेमंत मधुकर हैं जो `द फ्लैट` जैसी हॉरर फिल्म दे चुके हैं। इस फिल्म के जारी प्रोमो को देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्म सेक्स और हॉरर दोनों का मिश्रण है। वीना इस फिल्म में बुरी आत्मा का किरदार निभा रही है। फिल्म के ट्रैलर से फिल्म बेहद डरावनी और सेक्सी सीन्स से भरपूर लग रही है। इस फिल्म में वीना पांच दोस्तों को डराने वाली एक आत्मा का किरदार निभा रही है।
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 12:57