मुझे अधिक सेक्सी दिखना पड़ता था: हैले बेरी

मुझे अधिक सेक्सी दिखना पड़ता था: हैले बेरी

मुझे अधिक सेक्सी दिखना पड़ता था: हैले बेरीलंदन : अभिनेत्री हैले बेरी ने बताया है कि 2002 में ‘डाई एनअदर डे’ के क्लासिक दृश्य में उन्हें फिल्म निर्माताओं ने अधिक कामुक दिखने के लिए कहा गया था। कांटेक्टम्युजि़क के अनुसार फिल्म के जिस दृश्य में बेरी समुद्र से बाहर निकलते हुए दिखाई देती है , उसके लिए उन्हें अधिक कमुक दिखने को कहा गया था।

बेरी ने कहा, समुद्र का पानी ठंडा था। मुझे कई बार यह दृश्य करना पड़ा। मैं पानी में गई और पानी से बाहर निकली। इसके बाद मुझे एक निश्चित तरीके से समुद्र से बाहर आना था। उन्होंने कहा, वे मुझसे बार बार कह रहे थे कि क्या मैं और कामुक दिख सकती हूं और मैं उन पर चिल्लाई कि मैं इतनी ही कामुक दिख सकती हूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 14:08

comments powered by Disqus